Welcome to Nagar Palika Parishad Siswa Bazar
Shakuntala Jaiswal - Chairman

नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार का मुख्य कार्य जनता की जीवन स्तर सुधार हेतु जन सुविधाओं को विकसित करना और उसे समुचित स्तर पर बनाये रखना है। इस हेतु विभिन्न जन सुविधाओं यथा सफाई, पेयजल, वि-संक्रमण, जल निकासी, पथ प्रकाश एवं सड़क सुधार जैसे महत्वपूर्ण कार्य नगर के विभिन्न अंचलों में सम्पादित होते हैं, उसके रख-रखाव एवं स्तर बनाए रखने के बारे में जनता से संवाद बनाये रखने और उस पर त्वरित कार्यवाही हेतु एक ऐसा तंत्र विकसित किया जाना आवश्यक है, जो पूर्ण क्षमता के साथ स्वतः कार्य करे। इसी उद्देश्य से जन सम्पर्क व्यवस्था ई-गवर्नेंस के माध्यम से विकसित की जा रही है, जिसके अन्तर्गत नगर के विभिन्न जन सेवा केन्द्रों, दूरभाष, इण्टरनेट एवं काल सेंटर के माध्यम से जन शिकायतें प्राप्त करने की व्यवस्था की जा रही है और इण्टरनेट एवं नेटवर्किंग के जरिये तुरंत सम्बन्धित विभागों को जन शिकायतें पहुँचायी जायेगीं एवं तत्समय उनका निवारण करके जन शिकायत के बारे में समुचित जानकारी इण्टरनेट पर उपलब्ध करा दी जायेगी, जिससे शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के बारे में प्रगति की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। नगर पंचायत सिसवा बाज़ार जनता के प्रति अपनी संवेदना को बनाये रखते हुए एक सशक्त जन शिकायत निवारण तंत्र विकसित कर रहा है, इसकी पूर्ण सफलता जनता के सक्रिय सहयोग से ही संभव होगा।
Shailendra Kumar - Executive Officer

This website is our collective initiative to provide various useful services primarily to the inhabitants of the Nagar Palika Parishad Siswa Bazar to serve information to general populace interested in visiting Nagar Palika Parishad Siswa Bazar or anyone generally interested in Nagar Palika Parishad Siswa Bazar.
Feel free to explore this website and use the various services provided on the website. Our aim is to make Nagar Palika Parishad Siswa Bazar, a citizen friendly local body in India. We are implementing Information and Communication technologies to the full extent and this website forms part of our efforts to make Nagar Palika Parishad Siswa Bazar, an IT savvy local body in India.